सरगुजा संभागीय मुख्यालय में खोलें NEET की परीक्षा सेंटर : आदित्येश्वर

अम्बिकापुर/ रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के चेयरमैन को पत्र लिख कर सरगुजा संभागीय मुख्यालय में NEET की परीक्षा सेंटर खोलने की मांग की है। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 का संक्रमण देश में एक बार फिर से तेज हो रहा है, विगत वर्ष भी कोविड-19 के संक्रमण के चलते NEET के परीक्षा हेतु सरगुजा संभाग के परिक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से बसों की व्यवस्था की गई थी, जिसके बाद सरगुजा संभागीय मुख्यालय से लगभग 250 से 350 किमी की दूरी तय कर रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित हो पाये, काफी संख्या में अनुपस्थित भी हुए थे। आदिवासी बाहुल्य संभाग के परीक्षार्थी अधिकतर गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चे हैं।

जो बड़े शहरों में जाकर तीन-चार दिन तक रूकने की व्यवस्था एवं अन्य आर्थिक परेशानियों से जुझते हैं। लम्बे समय से परीक्षार्थी भी संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर अथवा प्रत्येक जिला मुख्यालय में NEET के परीक्षा सेंटर की मांग करते रहे हैं, वहीं मेडिकल काॅलेज जैसी बड़ी संस्थान भी अम्बिकापुर में स्थापित है, ऐसी परिस्थितियों में सेंटर का यहां खुलना छात्रहित में होगा। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर अथवा संभाग के पांचों जिला मुख्यालय में NEET की परीक्षा सेंटर खुलने से परिक्षार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में पीएससी, शिक्षक पात्राता परीक्षा जैसी बड़ी परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ पूर्व में पीएमटी, पीईटी, पीएटी जैसी कई परीक्षायें व्यापम द्वारा स्वयं आयोजित करायी जाती रही हैं।ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों की संख्या, उनकी समस्या एवं परीक्षा सेंटर की दूरी को ध्यान में रखते हुए संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर NEET की परीक्षा सेंटर खोलना उचित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *