देवगढ़ मेला में भीड़ के बीच गुम हुए 48 नाबालिग, पुलिस टीम की सक्रियता रंग लाई, सभी बच्चे बरामद कर स्वजन को सुपुर्द किया

अंबिकापुर। देवगढ़ मेला के दौरान अपार जनसमूह के बीच अपने स्वजनों से अलग होकर तीन दिनों में गुम हुए 48 नाबालिग बच्चों को सरगुजा पुलिस ने सकुशल बरामद किया। यहां आम नागरिकों की सहायता के लिए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र स्थापना की गई थी। बच्चों के गुम होने, अनजान बच्चों के मिलने की सूचना देने हेतु पुलिस ने अपना मोबाइल नंबर देकर लोगों को जागरूक किया था।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत देवगढ़ में तीन दिवसीय मेला का आयोजन आठ मार्च से 10 मार्च तक किया गया था। मेले में कई नाबालिगों के बिछड़ने की सूचना स्वजनों के द्वारा अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र में दी जा रही थी। पुलिस ने आम लोगों की सहूलियत और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए मेला स्थल में सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का नंबर उल्लेखित कर पोस्टर, बैनर जगह-जगह लगवाया था। इससे पुलिस को नाबालिग बच्चों के गुम होने की त्वरित सूचना मिल रही थी। पुलिस को तीन दिवसीय मेला के बीच 48 नाबालिग बच्चों के स्वजनों से बिछड़ने की सूचना मिली थी। पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने इस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए अपने सूचना तंत्र को सजग किया और सभी बच्चों की खोजबीन करके उनके स्वजनों के सुपुर्द किया। स्वजनों ने अपने बच्चों को सकुशल वापसी पर पुलिस प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *