महामारी ने ली तीन लाख से ज्यादा की जान, नए संक्रमित घटे – कोविड वॉर रूम में तैयार रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई, मई में ही अब तक 85 हज़ार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना महामारी से अब तक तीन लाख से ज्यादा की जान ले ली है। राज्यों से मिली जानकारी के बाद केंद्र के कोविड वॉर रूम में यह रिपोर्ट तैयार हुई है । देश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत 10 मार्च, 2020 को कर्नाटक के कुलबुर्गी में हुई थी। उस दौरान 76 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद प्रतिदिन मौत के मामले बढ़ते गए, लेकिन पहली लहर से ज्यादा जानलेवा असर इसी साल फ़रवरी के बाद दिखाई दिया है। तब से अब तक सवा लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी महीने के 22 दिन में 85 हज़ार से ज्यादा लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते एक दिन में 3,741 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गवाने वालों की संख्या 2,99,266 तक पहुंच गई थी। हालांकि, रविवार दोपहर तक दिल्ली समेत कई राज्यों से आवश्यक सूचना मिलने के बाद यह आकड़ा तीन लाख पार कर चुका है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते एक दिन में संक्रमण के 2,40,842 नए मामले मिले हैं, जबकि 3,55,102 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इसके चलते 1,18,001 सक्रिय मरीज कम हुए हैं। इसी के साथ कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,05,399 पर आ गई है।
देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 88.30 और सक्रिय दर 10.57 फीसदी तक पहुंच चुकी है।

आंकड़ो के अनुसार 10 मई को देश में 22,61 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि, इसके बाद हर दिन संत्क्रमित मिलने वाले सैंपल की दर में कमी आती चलीं गई और 13 दिन बाद यह आकड़ा करीब आधे यानी 11.34 फीसदी तक पहुंच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *