बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास हुआ बम से हमला, 3 घायल

चुनावी सरगर्मियों के बीच बंगाल में हिंसा की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास बम से हमला हुआ है, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। यह घटना उत्तर 24 परगना के भाटपारा के जगदल इलाके में हुई जिसके कारण अब भाजपा चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है। आपको बता दे की भाजपा इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाएगी ऐसा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुर रॉय ने कहा है ।

खबरों के मुताबिक,भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इस हमले को लेकर दावा किया कि करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए और तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके आवास मजदूर भवन के पास दर्जनों बम से हमले किए गए। उन्होंने इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है और उन्होए इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने की बात भी कही।

पुलिस अधिकारी एसीपी चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास हुई बम फेंकने की घटना पर कहा कि सांसद के आवास के पास फेंके गए इस बम हमले में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। खबरों की माने तो पुलिस इस हमले और भाजपा सासंद के आरोपों की जांच में जुट गई है।

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि टीएमसी हिंसा की राजनीति का पर्याय बन चुकी है। गुंडे बमबारी और गोलियां बरसाने से आचार संहिता लागू होने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग को इसे चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए, वरना हमें नहीं लगता कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *