पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने जारी किए 2.30 करोड़, पेशावर में हैं दोनों के पुश्तैनी मकान – राज कपूर व दिलीप कुमार की हवेलियां बनेगी स्मारक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सीमा की सरकार ने अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेलियां खरीदने के लिए 2.30 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए हैं। पेशावर स्थित इन हवेलियों को खरीदकर संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा।

प्रांत के पूरातत्व विभाग ने यह राशि पेशावर के उपायुक्त को सौपी है। यह कदम दोनों हवेलियों के मौजूदा मालिकों को खरीद के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के बाद उठाया गया है। पूरातत्व निदेशक अब्दुस समद ने बताया, सरकार दोनों घरों का कब्जा लेने के बाद दांचे को उनके पुराने स्वरूप में बहाल करने का काम शुरू करेगी। इसके ही बाद सरकार इन हवेलियों को संरक्षित करेगी, ताकि लोग फ़िल्म उद्योग में दिलीप कुमार और राज कपूर के योगदान के बारे में जान सके।

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने 6.25 मरला में बने राज कपूर के घर के लिए 1.50 करोड़ और चार मरला में निर्मित दिलीप कुमार की हवेली की क़ीमत 80 लाख रूपये निश्चित की है। मरला भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में जमीन की पैमाइश का पुराना मापक है। एक मरला 272.25 वर्ग फुट के बराबर माना जाता है।

राज कपूर के घर के वर्तमान काल के मालिक अली कादिर ने सरकार से 20 करोड़ तो दिलीप की हवेली के मालिक गुल रहमान मोहम्मद ने 3.50 करोड़ रूपये मांगे थे। राज कपूर के पुरखों का निवास पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में है, उनके दादा दिवान बशेश्वरनाथ कपूर ने इसे 1918 से 1922 के बीच बनाया था। दिलीप का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान भी इसी जगह पर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *