देश में 5,476 नए केस, 158 की मौत – कोरोना: 60,000 से कम हुए सक्रिय मरीज

देश में बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,476 नए मामले सामने आए हैं। कल यह आंकड़ा 5,921 का था। वहीं, मौत के आंकड़ों में कई दिनों बाद बड़ी कमी दिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 158 लोगों की मौत हुई है। वहीं, शनिवार को यह आंकड़ा 289 था।

देश में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 4, 29,62,953 पर आ गया है। इस बीच सक्रिय मामले भी घटकर 59,442 हो गए है। हालांकि रिकवरी में मामूली कमी है, लेकिन 24 घंटे में 9,754 लोग ठीक हुई हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 4, 23, 88,475 पहुंच गया है। मंत्रालय के आंकड़ी के मुताबिक पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है। इसके मुताबिक, अब तक 4, 23, 88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड 19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

बूस्टर डोज के लिए कोवोवैक्स के फेज-3 परीक्षण को मिले अनुमति

देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने वयस्कों को बूस्टर डोज लगाने “के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के फेज-3 के क्लीनिकल परीक्षण कराने की अनुमति देने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई), ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। हालांकि अभी इसे टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। इस वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) ने किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *