एक दिन में तीन लाख के करीब नए मरीज, 146 जिलों में हालात गंभीर – पहली बार में दो हज़ार से ज्यादा संक्रमितों ने तोड़ा दम

कोरोना की दूसरी लहर अभी शीर्ष पर नहीं पहुंची, उससे पहले ही बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटे में देश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के नजदीक पहुंच गई है। बीते एक दिन में 2,95,041 मरीज मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 146 जिलों में हालात बहुत गंभीर है, वहां संक्रमण दर 15 फीसदी से ज्यादा है। ऑक्सीजन की कमी और गंभीर अवस्था में अधिक मरीजों के भर्ती होने के चलते मौत का आकड़ा भी बढ़ा है। मंगलवार को देश में पहली बार एक दिन में दो हज़ार से ज्यादा लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बीच, जांच भी पहली बार एक दिन में 16 लाख से अधिक हुई है।

अप्रैल के पहले सप्ताह में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1.30 लाख के आसपास मरीज मिल रहे थे, लेकिन अब दो सप्ताह में संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते मंगलवार को पहली बार 1,25,561 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 2023 की मौत हुई है। इसी के साथ महामारी से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई, वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,09,004 हो गई। देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 21,50,119 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की संभावना भी लगातार गिर रही है। यह अब 85 फीसदी रह गई। मृत्यु दर गिरकर 1.20 फीसदी हो गई है।

यूपी में बुधवार को 33,214 नए केस मिले हैं। जबकि 187 की मौत हो गई। अब कुल मरीजों की संख्या 9,42,511 हो गई है। इनमें सक्रिय केस 2,42,265 है। बढ़ते संक्रमण के बीच देसी टीके कोवैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिली है। भारत बायोटेक कंपनी के तीसरे चरण के परिक्षण परिणाम में कोवैक्सीन 78 फीसदी तक असरदार मिली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *