अगले साल नेट एक्सप्लोरर होगा रिटायर, 26 साल यूजर्स के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने का जरिया बना रहा

करीब 26 साल यूजर्स को इंटरनेट ब्राउजिंग करवाने वाला माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून से बंद कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि विंडो 95 के साथ रिलीज़ हुआ यह वेब ब्राउज़र रिटायर हो रहा है और 15 जून 2022 के बाद इसे तकनीकी सपोर्ट रोक दिया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट में अधिकारी शॉन लिंडरसे ने बताया कि सबसे पहले विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ वर्जन के लिए बंद किया जाएगा। इसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट एज इंटरनेट ब्राउज़र को इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ज्यादा तेज, सुरक्षित और आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार बना है। माइक्रोसॉफ्ट एज को पुरानी वेबसाइट्स और एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कम से कम साल 2029 तक तकनीकी सपोर्ट दिया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सप्लॉरर को 1995 में अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 95 के साथ लॉन्च किया था। यह खासा लोकप्रिय हुआ, इसने अपने प्रतिद्वदीं नेटस्कैप नेविगेटर को न केवल खत्म किया बल्कि साल 2000 तक एकाधिकार भी स्थापित कर लिया। साल 2002 में तो इंटरनेट ब्राउज़र के 95 फीसदी बाजार पर एक्सप्लोरर का कब्जा था। लेकिन इसके बाद धीरे – धीरे इसकी लोकप्रियता में गिरावट आई और साल 2010 तक हिस्सेदारी 50 फीसदी रह गई। इसी दौरान गूगल क्रोम जैसे कई इंटरनेट ब्राउज़र तेज़ी से लोकप्रिय हुए। आज गूगल क्रोम 69% हिस्सा रखता है, तो वहीं अनुमान हैं, 8% एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *