अंबिकापुर। सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश का 15 दिन बीत गया है, लेकिन जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों का दाखिला कराने आवेदन प्राप्त करने अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। सहूलियत के लिए इस बार ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भरे जा रहे हैं।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर के प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभिभावकों से अपील की है कि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकाल कर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ विद्यालय में नीयत तिथि पांच मई तक वे जमा कर सकते हैं, ताकि उनके फॉर्म का परीक्षण कर कमियों का निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया अभी तक विद्यालय में ऑफलाइन से 529 आवेदन तथा ऑनलाइन 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सिर्फ कक्षा पहली में ही आवेदनों की संख्या 170 से अधिक है। उन्होंने प्रवेश हेतु आवेदनों की संख्या को देखते हुए बताया कि राज्य के निर्देशानुसार लॉटरी द्वारा चयन प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। इसके बाद निर्धारित सीट होने के कारण लॉटरी में सामने आए बच्चों का दाखिला हो पाएगा।