अंबिकापुर। सरगुजा युवा स्वर्णकार समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर दुर्गा मंदिर से परशुराम मंदिर केनाबांध तक निकली झांकी एवं शोभायात्रा का स्वागत देवीगंज रोड, निगम कांप्लेक्स के सामने किया। शोभायात्रियों को जलपान कराया गया एवं पुष्प वर्षा की गई। सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सहित सभी वरिष्ठजनों ने झांकी में भगवान परशुराम एवं ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सरगुजा के युवा स्वर्णकार समाज के सभी उत्साही युवा साथियों ने रैली व शोभायात्रा में शामिल ब्राम्हणों को जलपान कराया। इस अवसर पर गोपेंद्र गोप सोनी, नीलेश सोनी, विनोद सोनी, मधुसूदन सोनी, रामचंद्र सोनी, दीपक सोनी, सालीग्राम सोनी, राजेश सोनी, संतोष सोनी, ओम प्रकाश सोनी, अखिलेश सोनी, मनोज सोनी, सुरेंद्र सोनी, युवा स्वर्णकार समाज के महासचिव अजय सोनी, रिशु सोनी, सुरेंद्र सोनी, सोनू सोनी, दीपक सोनी,अरविन्द सोनी, सितेंद्र सोनी, मुकेश सोनी, सत्यम सोनी, राहुल सोनी, रंजीत सोनी, प्रदीप सोनी, विशु सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी सरगुजा स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी अभिषेक सोनी ने दी।