स्कूली छात्र का कड़े से मारकर सिर फोड़ा


अंबिकापुर। शहर के घड़ी चौक के पास स्थित विवेकानंद स्कूल के सामने लोहे के कड़ा से वार कर स्कूली छात्र का सिर फोडऩे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है काफी संख्या में नमनाकला के कुछ युवा व नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया है। लहूलुहान हालत में छात्र कोतवाली पहुंचा और मारपीट की जानकारी दी। छात्र के साथ काफी संख्या में स्कूल के सहपाठी भी थाना पहुंच गए। पुलिस ने घायल छात्र का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सरस्वती विद्यालय का कक्षा 11वीं का एक छात्र क्लास खत्म होने के बाद दोस्त के साथ प्रायोगिक किताब खरीदने जा रहा था। इस दौरान 8-10 लोग रास्ता रोककर उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे। जब वह मारपीट करने से मना किया तो कक्षा 11वीं के छात्र के साथ भी सभी ने मारपीट की। इस दौरान छात्र के सिर में एक ने लोहे के कड़ा से वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके से सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पीडि़त छात्र ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *