सेवा किटी की महिलाएं पहुंची जीवन ज्योति विद्यालय


अंबिकापुर। जिंदगी तब अधिक खूबसूरत बन जाती है, जब हम अपनी जिंदगी के कुछ पल दूसरों की खुशी के लिए दें, इस ध्येय को लेकर सरगुजा जिले के बतौली, कुनकुरी के जीवन ज्योति विद्यालय में सेवा किटी की बहनें पहुंची और कुछ पल ऐसे दिव्यांग बच्चों के बीच बिताया जिनकी दुनिया ही अलग है। सेवा किटी की ओर से इन बच्चों के लिए भोजन सामग्री, मिठाई, चादर, गर्म कपड़े दिए गए। इस मौके पर पेंड्रा रोड की गीता अग्रवाल सेवा किटी की सदस्योंं के साथ उपस्थित रही एवं आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री सुल्तानिया, वंदना दत्ता, मधु चौदहा, नीलिमा गोयल, संजीता स्वर्णकार, स्मिता तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। सभी ने इन बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और उनकी जरूरतों की जानकारी ली। संस्था के सभी कर्मचारियों ने सेवा किटी की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *