सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लाखों रुपये का केबल तार ले गए चोर
अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खुली खदान में 23 व 24 मार्च की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर सब स्टेशन के शटर का ताला तोड़ लाखों रुपये का केबल तार चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। कई वर्षों से एसईसीएल की बंद पड़ी अमेरा खदान में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात अमेरा खदान में सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में तैनात थे, इसी बीच अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों व विद्युत विभाग के फोरमैन को बंधक बना सब स्टेशन के शटर का ताला तोड़ दिए और लाखों रुपये का केबल तार चोरी कर ले गए। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से अमेरा खदान के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।