सरेराह महिलाओं से पर्स लूटने वाला जेल दाखिल कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर में आरोपी के विरुद्ध कई गंभीर प्रकरण हैं दर्ज

अंबिकापुर। सरेराह महिलाओं से पर्स लूट की वारदातों में शामिल शातिर अपराधी को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध थाना कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर में कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी वर्तमान में लूट के तीन प्रकरण एवं वाहन चोरी के दो प्रकरण में संलिप्त पाया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने लूटे गए पर्स, दस्तावेज, चाभी व कपड़ा को भी बरामद किया है।
तुर्रापानी गांधीनगर निवासी सावित्री सिंह ने 05 मई 2023 की दोपहर तुर्रापानी स्थित रूम से डेयरी फार्म रोड गांधीनगर होते हुए बस पकड़ने पैदल जाते वक्त एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक द्वारा तेजी से हाथ में पकड़े पर्स को लूट कर भागने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पर्स में नगदी रकम सहित अन्य दस्तावेज व चाभी रखा था। एक अन्य मामले में शारदा देवी निवासी लक्ष्मीपुर ने थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 9 मई 2023 के रात वह अपनी बेटी के साथ घर स्कूटी से वापस आ रही थी, तभी अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से पीछे से आकर हरे रंग का पर्स लूटकर सांड़बार बेरियर की ओर भाग गया। पर्स में मोबाइल एवं तीन हजार रुपये नगद रखा था। तीसरे मामले में रंजिता सोनी निवासी बरेजपारा द्वारा कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 10 मई 2023 की शाम को जरूरत का सामान खरीदने संगम चौक की और अपनी भाभी के साथ जा रही थी, रास्ते में पीछे से अचानक एक मोटरसाइकिल चालक आया और हाथ में रखा पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में नगद लगभग 15 हजार रुपये व जरूरत के कागज रखे थे। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर, थाना मणिपुर एवं कोतवाली में धारा 392 भादवि का अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महिलाओं से सरेराह लूटपाट कर फरार हुए आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम गठित कर आरोपी के तलाश में पुलिस लगी थी। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर तैनात किए थे। पहचान के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी सुमित उर्फ राहुल लकड़ा निवासी गांधीनगर को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपी ने महिलाओं के साथ सरेराह लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपी पूर्व में दुपहिया वाहन चोरी के मामले में भी घटना के बाद से फरार था। सह आरोपी अजय चेरवा के पकड़े जाने के बाद से ही आरोपी फरार होकर घटना कारित करने हेतु 30 अप्रैल 2023 को सरगवां आरटीओ कार्यालय के पास एक घर में घुसकर एनएस पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर लूटपाट की घटना कारित किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को 41(1-4)/379 भादवि के तहत जप्त किया है। लूटे गए पर्स, दस्तावेज एवं चाभी सहित घटना के समय पहना गया कपड़ा भी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सउनि अभिषेक पांडेय, विवेक पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल सिंह, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, प्रविंद्र सिंह अमृत सिंह उमा शंकर साहू , सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *