सरस्वती महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव आह्वान-13 का आगाज


अंबिकापुर। सरस्वती महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव आह्वान-13 का आगाज हुआ, जिसके मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायालय के न्यायाधीश श्रीनिवास तिवारी तथा समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल व्यवस्थापक, बसंत कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, राजरूप छाजेड़ तथा समिति के सदस्य कपिल देव नारायण पांडेय, करताराम गुप्ता, पूनमचंद रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बीपी तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। महाविद्यालय समिति के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड बीएससी गणित के छात्र गौकरण को दिया। सर्वोत्तम राष्ट्रीय सेवा योजना का अवार्ड छात्रों में विनोद प्रजापति बीए अंतिम वर्ष तथा छात्रा में सीमा राजवाड़े बीएससी अंतिम वर्ष को, सर्वोत्तम खिलाड़ी का अवार्ड बीपीई से नारायण तथा मुस्कान को दिया गया। छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, गरबा, करमा, मेरे देश की धरती नृत्य, नाटक में कृष्णा का तुला दान, कृष्ण-सुदामा मिलन पर आधारित नाटक की प्रस्तुती देकर खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनका विकास हो। उन्होंने मौलिक अधिकार के साथ-साथ मूल कर्तव्य से भी अवगत कराया। मंच संचालन एमएससी की निधि तथा दिव्या ने किया। आभार प्रस्तुति छात्र संघ के रितु ठाकुर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ऋषि सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण शर्मा, राकेश सिंह, किशन सारथी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुरेश यादव व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *