सरगुजा संभाग की बालिका खिलाडिय़ों के लिए टैलेंट सर्च प्रोग्राम कल

सरगुजा संभाग की बालिका खिलाडिय़ों के लिए टैलेंट सर्च प्रोग्राम कल
अंबिकापुर। सरगुजा जिले व संभाग के आसपास के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की खोज के लिए सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के सहयोग से पांच साल बाद पुन: टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी के विशेष सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है। इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के.राजेश्वर राव एवं कोच कालव राधा राव द्वारा चयनित खिलाडिय़ों को एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में की जाएगी। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया 13 अप्रैल को बास्केटबॉल मैदान गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में टैलेंट सर्च प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। 13 अप्रैल को भी आसपास के ग्रामीण अंचलों से अधिकाधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। अभी तक 80 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *