सरगुजा में तीन दिनों में 35 कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें अंबिकापुर के सर्वाधिक

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें अंबिकापुर के 13 पॉजिटिव शामिल हैं। इन्हें शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल, यूपीएचसी नवापारा, होली क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुंड्रा के एक संक्रमित का इंडियन स्पाइनल इंज्यूरीज सेंटर, नई दिल्ली में उपचार चलेगा। इसके पहले वहीं सोमवार 10 अप्रैल को 06 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। मंगलवार 11 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ और 15 नए संक्रमितों की जांच में पहचान हुई। तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 पहुंच गई है, जिनमें शहर के कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। कोरोना की वापसी का संकेत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉक ड्रिल के बाद आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इधर कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जिला व स्वास्थ्य प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों को पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित एक 12 वर्षीय बालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए आम जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा तत्संबंध में निर्देश जारी करके कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले तत्काल कोविड-19 की जांच कराएं। वृद्धों एवं डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियों से ग्रसित एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में बचने कहा गया है। अगर ऐसे जगहों में जाते हैं तो मास्क लगाने व खांसते-छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने की सलाह दी गई है। सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने व व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने, समय-समय पर हाथ धोते रहने का पालन करने कहा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *