शेयर बाजार में रुपये लगाने का झांसा देकर 12.65 लाख की ठगी

शेयर बाजार में रुपये लगाने का झांसा देकर 12.65 लाख की ठगी
अंबिकापुर। शेयर बाजार में रुपये लगाकर अधिक लाभांश कमाने का झांसा देकर लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण से 12 लाख 65 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट पीडि़त ने लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धौरपुर के ग्राम भेडिय़ा का मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव वर्तमान में लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम बटवाही के यादव पारा में परिवार सहित रहता है। उसने पुलिस को बताया कि फरवरी माह में उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने अपना नाम प्रभा श्रीवास्तव बताया था। महिला द्वारा स्वयं को द एफएक्स वल्र्ड नामक कंपनी का प्रोपराइटर बताया और कहा कि कंपनी द्वारा शेयर बाजार में जानकारों के माध्यम से रुपये लगाए जाते हैं। महिला ने ग्रामीण को भी इसमें रुपये लगाकर बेहतर लाभांस हासिल करने का झांसा दिया। महिला की बातों में आकर मुलायम सिंह यादव ने एक माह के भीतर ही अपने परिचितों व रिश्तेदारों से उधार लेकर चौदह बार में 12 लाख 65 हजार 200 जमा करा दिए। इसके बाद महिला का मोबाइल नंबर बंद हो गया। फिर दूसरे ठग ने भी ग्रामीण को ठगने की नीयत से स्वयं को कंपनी का बड़ा अधिकारी बताकर और रुपये डालने पर जमा रकम देने की बात कही। इस बार वह इनकी बातों में नहीं आया और लाखों रुपये देकर फंस चुके ग्रामीण ने इसकी शिकायत लुंड्रा थाने में पहुंच कर पुलिस से की है। पुलिस मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *