शिक्षकों का द्वितीय क्रमोन्नति आदेश जल्द जारी करने मिला आश्वासन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के उदयपुर इकाई ब्लाक अध्यक्ष सीपी सोनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ब्लॉक के सात प्रधानपाठक व एक सहायक शिक्षक का क्रमोन्नति आदेश जारी करने ध्यानाकर्षण कराया गया है। ज्ञापन में संघ के द्वारा अवगत कराया गया है कि इन शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नति के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण जिन शिक्षकों को करीब चार से सात साल पहले तक क्रमोन्नति का लाभ मिल जाना था, वे आज भी क्रमोन्नति के लाभ से वंचित हैं। इस बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से क्रमोन्नति करने का प्रस्ताव सात मार्च को भेजा गया है, जिस पर जल्द से जल्द आदेश निकालने की मांग संघ के द्वारा की गई, ताकि जो शिक्षक अब तक क्रमोन्नति के लाभ से वंचितों को इसका लाभ मिल सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संघ के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन शिक्षकों के क्रमोन्नति का आदेश जारी किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के उदयपुर इकाई के अध्यक्ष सीपी सोनी के साथ सदस्य रामलाल सिंह, जसवंत सिंह, यदुवंश, सुरेंद्र राजवाड़े, बशील केरकेट्टा सहित अन्य शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *