शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला केदारपुर में पढ़ई तिहार का आयोजन,बच्चों को घरेलू संसाधनों से कैसे कराएं पढ़ाई, इसकी माताओं को दी जानकारी



अंबिकापुर। शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला केदारपुर में अंगना मा शिक्षा 3.0 (पढ़ई तिहार) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर प्रधान पाठक राकेश सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इसका उद्देश्य नव प्रवेशी छात्रों की माताओं को नए सत्र में प्रवेश के लिए बच्चों को स्कूल जाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करना है। इस दौरान अलग-अलग नौ काउंटरों के माध्यम से बच्चों की आयु, बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रतिभागी सभी बच्चे जिनकी आयु 5 से 6 वर्ष है, उन्हें सपोर्ट कार्ड दिया गया। सपोर्ट कार्ड देने का उद्देश्य उक्त आयु के बच्चों की माताओं को ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों की पढ़ाई घर में उपलब्ध घरेलू संसाधनों से वे किस प्रकार करा सकती हैं, इससे अवगत कराना था। इसके लिए संस्था की शिक्षिका भावना सिंह एवं रूबी सिंह के द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बीच बच्चों की माताएं मुख्य रूप से प्रतिभागी रहीं। शिक्षिका रूपा केरकेट्टा एवं संध्या ताम्रकार ने अच्छी आदतों के विषय में माताओं को जानकारी दी, ताकि विद्यालय शुरू होने के पूर्व नव प्रवेशी बच्चों में अच्छी आदतों का विकास माताएं कर सकें।

इस कार्यक्रम में कुसुम लता जायसवाल, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी सहायिका अंजु ताम्रकार, उषा गुप्ता, कार्यकर्ता अनिता तिवारी, इंदिरा अंबष्ट, संगीता, प्रफुल्लित चौबे, सूचिता, ज्योति, आशा, अनीता, रीना एवं नीलिमा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में एसएमसी के कार्यकर्ता एवं पालक भारी संख्या में उपस्थित हुए। प्रायोगिक केदारपुर के सीएसी अरविन्द सिंह द्वारा सभी आगंतुक प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *