अंबिकापुर। श्री साईं बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरएन शर्मा के मागदर्शन में जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला में वाटर टेस्टिंग की विधियों से अवगत हुए। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन के निर्देशन में विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में पानी में उपस्थित टर्बिडिटी, टीडीएस, पीएच मान, फ्लोराइड, आयरन का परीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पानी में घुलनशील तत्वों के बारे में जाना और पानी के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को देखा। विद्यार्थियों को पानी की गुणवत्ता और पेयजल के मानक के बारे में बताया गया। पानी की सफाई, स्वच्छता को बरकरार रखने की तरीके से अवगत कराया गया। जल परीक्षण प्रयोगशाला में शैक्षिक भ्रमण के दौरान केमिस्ट केके मिश्रा, प्रयोगशाला सहायक हनूक राम बड़ा, तकनीकी सहायक राजन ठाकुर विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की।