अंबिकापुर। धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता एवं गबन के मामले में लखनपुर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में शामिल तीसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर के कमल नयन पांडेय ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि धान खरीदी उप केंद्र पुहपुटरा में समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े, ताराचंद राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा धान खरीदी में अनियमितता बरतते हुए 1550 क्विंटल धान, कुल कीमत 31 लाख 62 हजार रुपये का धान गबन किया है, जिस पर धारा 420, 409, 120 (बी) भादसं का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले में पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी थी। इसी क्रम में तीसरे आरोपी ताराचंद राजवाड़े निवासी रजपुरी लखनपुर की तलाश पुलिस को थी, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के पता-तलाश हेतु मुखबीर तैनात किए थे, जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी ताराचंद राजवाड़े को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में धोखाधड़ी कर गबन करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में पूर्व में आरोपी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। आरोपी ताराचंद राजवाड़े के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक देवेंद्र सिंह, अमरेश दास, जानकी प्रसाद राजवाड़े एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।