लग्जरी कार में गांजा की तस्करी, तीन गिरफ्तार


अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा नवाबिहान अभियान के तहत कार्रवाई कर 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्थलगाव से अम्बिकापुर की ओर लग्जरी वाहन में गांजा का अवैध परिवहन कर बिक्री करने ला रहे थे। सीतापुर पुलिस ने नाकाबन्दी कर इन्हें पकड़ा और वाहन सहित 61.200 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 9 लाख 18 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वेन्यु वाहन क्रमांक सीजी 13 एजे 8290 में तीन विवरण व्यक्ति अपने कब्जे के वाहन में भारी मात्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते बिक्री के लिए पत्थलगांव तरफ से अम्बिकापुर की ओर जा रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में मय हमराह स्टाप काराबेल पुलिया पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन वेन्यु कार को रोककर देखा गया तो वाहन में 03 संदिग्ध मिले। वाहन चालक द्वारा अपना नाम केशव यादव पीछे सीट पर बैठे संदिग्ध दिलेश्वर यादव एवं बलदेव यादव लैलूंगा जिला रायगढ़ का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पिछे डिक्की में प्लास्टिक के 04 बोरा में 63 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 61 किलो 200 ग्राम, कीमत 09 लाख 18 हजार रुपये का होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 20 सी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त वाहन हुंडई वेन्यु को भी जप्त किया गया हैं। कार्रवाई में डॉ ध्रुवेश जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, प्र.आर. नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, अर्जुन पैकरा, नमोश सिंह, धन्यकेश्वर यादव सैनिक विनायक लकड़ा शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *