रासेयो के सात दिवसीय शिविर दौरान विविध आयोजन बौद्धिक परिचर्चा में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया


अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 एवं 2 का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत बरढोढ़ी में हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.एसएस अग्रवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गांगी बाई सरपंच ग्राम पंचायत बरढ़ोढ़ी ने व अध्यक्षता डॉ.एसएस अग्रवाल क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग सह प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ.एसएन पांडेय समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय थे।
शिविर के द्वितीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में सैनिक कल्याण बोर्ड से कर्नल डॉ.बीके पांडेय ने अपने जीवन से संबंधित संघर्ष को साझा किया और रक्षा विभाग से संबंधित स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं को संवाद कर शांत किया। तीसरे दिन परिचर्चा में संभागीय डिप्टी डायरेक्टर एसपी त्रिपाठी, जिला रोजगार अधिकारी ललित पटेल, शासकीय महाविद्यालय लखनपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.प्रेमचंद यादव ने टिप्स दिए। विधिक जागरूकता से संबंधित जानकारी महाविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ.मिलिंद सिंह, डॉ.देव प्रकाश दुबे, पूनम सोनवानी तथा विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने दी। राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त अजय गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज एवं स्वयं के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने संवाद शैली में प्रश्नोत्तरी कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। शिक्षक शशि भूषण राय ने योग आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान पाठक राधेश्याम मिश्रा, शिक्षिका आभा लकड़ा, पूजा शाक्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पांचवें दिन बौद्धिक परिचर्चा में ममता चौहान यूनिसेफ जिला समन्वयक एवं महिला बाल विकास से राजलक्ष्मी पांडेय, डॉ.नीलिमा, डॉ.श्रीकांत सिंह चौहान चिकित्सा अधिकारी, छठवें दिन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विनायक पांडेय, संतोष माटीया ब्रांच मैनेजर पोस्ट ऑफिस अंबिकापुर, नवीन मिंज वन विभाग ने परिचर्चा की। जनसंपर्क व जागरूकता रैली निकाली गई। चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका कर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आग्रह किया गया। दीवारों पर जन जागरूकता से संबंधित नारों का लेखन किया गया, विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए। शिविर की समाप्ति संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसके श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के डॉ.रिजवान उल्ला, सरोज तिर्की, डॉ. आरपी सिंह, डॉ.प्रतिभा सिंह, डॉ.जेरमीना तिर्की, डॉ.तृप्ति विश्वास, डॉ.संगीता पांडेय, डॉ.मिलिंद, संजीव कुमार लकड़ा, चमन कुमार, ज्योति लकड़ा, डॉ.विजय लक्ष्मी शास्त्री, डॉ.कामिनी, संदीप कुशवाहा, डॉ.दीपक सिंह, वेद प्रकाश दुबे, डॉ.रामेश्वरी बंजारा, गिरिजा सिंह, अनुजा कुजुर, कुलदीप चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई-1 राजीव कुमार एवं इकाई-2 शशि कला सनमानी ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *