अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा-20 कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सेमीनार में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय से कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.एसएन पांडेय, जिला संगठक डॉ.खेमकरण अहिरवार, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसके श्रीवास्तव की उपस्थिति में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि पांडेय, बीकॉम तृतीय वर्ष केआर टेक्निकल कॉलेज, द्वितीय रिषभ कुशवाहा बीए प्रथम वर्ष श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय, तृतीय विशाल तिर्की बीएससी द्वितीय वर्ष राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कविता पैकरा बीएससी प्रथम वर्ष शासकीय महावि बतौली, द्वितीय आकांक्षा टोप्पो बीएससी द्वितीय वर्ष राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व तृतीय अंजली सिंह बीएससी श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में युवा-20 कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी को भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में आयोजित युवा 20 कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें देश-विदेश से आए मेहमानों के साथ पैनल डिस्कर्सन हुआ। युवाओं हेतु एजेंडा-5 थीम रखी गई थी। कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से संवाद स्थापित किया। सभी कार्यक्रमों में सरगुजा के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विदेशी मेहमानों से संवाद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न उद्योगों के स्टॉल एवं कलाकृतियों का अवलोकन किया। सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रबंध संस्थान रायपुर के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।