युवाओं के लिए साईं कॉलेज, स्वीप सरगुजा व लाईलीहुड कॉलेज आए साथ उच्च शिक्षा, रोजगार व प्रशिक्षण के बढ़ेंगे अवसर


अंबिकापुर। श्री साईं बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने सोमवार को उच्च शिक्षा, रोजगार और भारतीय लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए स्वीप सरगुजा के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जिला लाइवलीहुड कॉलेज के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया। कलेक्टर सरगुजा के निर्देशन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गिरीश गुप्ता ने मतदाता जागरूकता, एकेडमिक गतिविधियों, रोजगार प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के संबंध में अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दस्तावेज हस्तांतरित किया। श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय, स्वीप सरगुजा और लाइवलीहुड कॉलेज के एक मंच पर आने से सरगुजा के युवाओं को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साईं कॉलेज में एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी इंदु मिश्रा, मैनपाट बीएलओ अशोक सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.अजय कुमार तिवारी, कंप्यूटर साइंस आईटी के डीन डॉ. विवेक गुप्ता, वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *