अंबिकापुर। यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु पुलिस ने स्कूल बस के चालकों, परिचालकों की बैठक ली। बैठक में बस चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बस चालकों को वाहन के परमिट, फिटनेस, बीमा एवं बस चालकों का लाइसेंस अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से स्कूल बस चालकों व परिचालकों की बैठक आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान द्वारा रविवार को रक्षित केंद्र में स्कूल बस चालकों व परिचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बस चालकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वाहन चालकों, परिचालकों को वाहन का परमिट, फिटनेस, बीमा एवं बस चालकों का लाइसेंस अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिए गए। नशे मे वाहन नहीं चलाने एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार रहकर जिम्मेदारी से पालकों के पास छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। आपातकालीन स्थिति में उपयोग हेतु अग्निशामक यंत्रों को दुरुस्त रखने के साथ-साथ वर्दी पहन कर बस चालन करने की समझाइश दी गई। यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन में बस चालकों, परिचालको का योगदान बताकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में यातायात शाखा के अधिकारी-कर्मचारी एवं काफी संख्या में स्कूल बस चालक, परिचालक उपस्थिति रहे।