मैनपाट पर्यटन विकास में भी ऊंचा स्थान प्राप्त करेगा – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उवभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत मैनपाट के कमलेश्वर पुर स्थित शबरी एम्पोरियम के पास हस्त शिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान 50 कुंभकारों को विद्युत चाक वियरित किया गया। इसके साथ ही ग्राम केसर में 10 लाख रुपये से बनने वाले मांझी समुदाय के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पाट क्षेत्र ऊंचे स्थान को कहा जाता है और ऐसे ही ऊंचे स्थान पर मैनपाट स्थित है। मैनपाट अपने भौगोलिक स्थिति के अनुसार विकास की ऊंचाई को प्राप्त करेगा। पर्यटन विकास के लिए यहां ट्राईवल विलेज का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था होगी। इसके साथ ही मैनपाट के सभी पर्यटन प्वांईट पर कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन होगा जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे और मैनपाट की रौनक बढ़ेगी। इन कल्चरल प्रोग्राम के लिए निर्धारित टिकट लगाएं जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों को आय प्राप्त होगी।

मंत्री भगत ने कहा कि मैनपाट को कामर्शियल हब बनाकर स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग की जाएगी। इसके साथ ही यहां स्पीड मार्केट बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस मार्केट में मैनपाट में निर्मित समान उपलब्ध होंगे जिसे बाहर से आने वाले पर्यटक स्मृति के रूप में खरीद कर साथ ले जाएंगे। इस काम में स्व सहायता समूह की महिलाओं के जोड़ा जाएगा जिससे एक बड़े तबके को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से सशक्त होगें।

उन्होंने कहा कि सरगुजा में आदिवासी संस्कृति का विशाल धरोहर है। इस धरोहर को जिंदा रखना होगा नहीं तो धीरे-धीरे गांव की पहचान समाप्त हो जाएगी। संस्कृति को बचाने के लिए ग्राम उद्योग विभाग को बडे पैमाने पर वाद्ययंत्र मांदर बनाने का जिम्मा दिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के सांस्कृतिक समूहों को मांदर का वितरण भी किया जाएगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे लोगों के घरों में चूल्हा जलाने का दायित्व सौंपा है जिसे मैं पूरा करने का प्रयास कर रहा हूँ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *