मैनपाट एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं को टीबी और कोविड की दी जानकारी


अंबिकापुर। पिरामल फाउंडेशन सरगुजा की टीम के द्वारा मैनपाट में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर लगातार अलग-अलग विभागों में टीबी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीबी मुक्त सरगुजा बनाए जाने के लिए जिले के कमलेश्वरपुर, विकासखंड मैनपाट में चलाए गए कार्यक्रम में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से गांव और पंचायत स्तर तक अभियान चलाया जा रहा है। पिरामल फाउंडेशन टीम के द्वारा मैनपाट एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं को टीबी और कोविड के बारे में बताया गया, साथ ही पोषण आहार के बारे में बच्चों व सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया। विद्यालय में छात्राओं सहित प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे।
पिरामल फाउंडेशन के द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार की इस योजना में सभी लोगों की सहायता ली जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। क्षय रोग के मरीज जिन्हें लगातार खांसी की शिकायत हो या ऐसे मरीज जिन्हें छाती में दर्द या सांस लेने मे दिक्कत हो, उन्हें एक बार अपना जांच अवश्य कराना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों में टीबी होने की संभावना ज्यादा रहती है। महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों को स्लाइड दिखाकर बताया कि टीबी क्या है? इसके लक्षण क्या हंै और इसका ईलाज कहां और कैसे होता है? कार्यक्रम में प्राचार्य एसपी बेहरा ने इस मौके पर कहा जब भी विद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ेगी, तो हम आपको बुलाएंगे ताकि बच्चों को इसकी जानकारी मिल सके। पिरामल फाउंडेशन की जिला कार्यकम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा ने कहा सभी स्वास्थ्य केंद्र में इसका इलाज और दवा दोनों ही मुफ्त दिया जाता है। क्षय रोग का ईलाज, उपचार सभी जगह उपलब्ध है। अगर किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, कमजोरी या सीने में दर्द हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने खखार की जांच अवश्य कराएं। साथ ही गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पानी और हरी सब्जियों का सेवन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *