महिला ने मंदिर में की थी तोडफ़ोड़, पुलिस ने की विधिसंगत कार्रवाई


अंबिकापुर। मंदिर में तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने एक महिला के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की है। बौरीपारा के शिवप्रताप सिंह ने अज्ञात के द्वारा मंदिर में तोडफ़ोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 295 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को आरोपी का पता-तलाश व गिरफ्तारी कराने के दिशा-निर्देश दिए थे, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजलाला, एसडीओपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया। इस दौरान आस-पास की एक महिला की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस टीम को मिली। उक्त महिला से पुलिस टीम घटना के संबंध में पूछताछ की तो महिला द्वारा कुंठित होकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। मामले में महिला के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी रुपेश नारंग, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सउनि भूपेश सिंह, मनोज उपाध्याय, विवेक पांडेय, संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, अमित विश्वकर्मा, सतेन्द्र दुबे, ब्रिजेश राय, विकास सिंह, धीरज सिंह सक्रिय रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *