अंबिकापुर। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर कृष्णा विहार कालोनी फुंदुरडिहारी, गांधीनगर में उड़ान महिला समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने कहा कि जैनों के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की शिक्षाएं एवं उनके अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह के पंचशील सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया एवं प्रार्थना की गई कि श्री बजरंगबली सभी के जीवन को ज्ञान, भक्ति व एकाग्रता से परिपूर्ण कर सुख, समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद दें। इस अवसर पर समिति की सुनीता कुशवाहा, अंजुला मिश्रा, कावेरी पाल, सवी चंद्रा, रश्मि, गीता पैकरा, सत्यप्रिया, डाली सोनी, अंजू सोनी, आराध्या मिश्रा, मिली, मीठी, सानवी, ईशा, आयशा, जान्हवी, पूजा यादव, अंजना सहित अन्य महिलाएं सहभागी रहीं।