महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से 67 छात्राएं परीक्षा से वंचित
एनएसयूआई ने छात्रहित में कुलसचिव, कुलपति व उच्च शिक्षा विभाग से लगाई गुहार
अंबिकापुर। वीणा कन्या महाविद्यालय बिश्रामपुर में लगभग 67 छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए। ऐसे में इन्हें परीक्षा से भी वंचित होना पड़ रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर छात्रहित में दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि महाविद्यालय में बीसीए के 20, डीसीए के 23, पीजीडीसीए के 14 एवं बीए की 10 छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो इस वर्ष महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं। इनके भविष्य को देखते हुए विशेष परीक्षा करवाने और जिन विषयों की परीक्षा होना शेष है, उनमें शामिल होने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है।उ इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को भी पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है। हिमांशु ने कहा कि छात्रहित की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ऐसी परिस्थिति निर्मित करने वाले जिम्मेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। विवि के कुलसचिव ने तत्काल जांच कमिटी बना कर मामले की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेने आश्वस्त किया गया है। ज्ञापन सौंपते समय सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, रजत सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रमोद, प्रियांशु, अनुज, संकेत उपस्थित थे।