अंबिकापुर। बीस हजार रुपये के लालच में आकर एक शिक्षक 80 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शिक्षक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के गोधनपुर निवासी ओंकरनाथ तिवारी शासकीय शिक्षक हैं। उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि मुझे पहचानते हो, मैं तुम्हें जानता हूं। इसके बाद उसने शिक्षक के खाते में ऑनलाइन 20 हजार रुपये डालने की बात कही। फोन करने वाले ने कहा कि उक्त रकम बाद में मुझे लौटा देना। शिक्षक इसके लिए राजी हो गया। रुपये डालने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने शिक्षक के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही शिक्षक के खाते से 20 हजार कट गया, इसके बाद शिक्षक उक्त नंबर पर बात किया तो बोला गया कि दोबारा लिंक भेज रहा हूं और इस बार खाते में 80 हजार डाल रहा हूं, फिर लिंक भेजा और तीन बार में शिक्षक के खाते से कुल 80 हजार रुपये कट गए। 80 हजार रुपये खाता से कटने के बाद शिक्षक ने उक्त नंबर पर फोन लगाया, तो नंबर बंद मिला। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर शिक्षक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।