अंबिकापुर। बीपेड (शारीरिक शिक्षा में स्नातक) के छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द जारी को लेकर आजाद सेवा संघ ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद विद्यालय बतौली हेतु संविदा भर्ती की जानी है लेकिन परीक्षा परिणाम नहीं निकलने से बीएड चतुर्थ वर्ष के छात्र इसमें सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं, जबकि बीपेड के छात्रों को रोजगार का अवसर भर्ती के माध्यम से मिल सकता है। बताया गया है कि सरगुजा सम्भाग के सरस्वती महाविद्यालय में ही इस विषय का अध्ययन चौथे वर्ष तक पहुंचा है, जिसमें सिर्फ 19 छात्र हैं, जो 4 वर्ष परीक्षा दिए हैं परन्तु इस सत्र का अब तक विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। शासन द्वारा इसके लिए होने वाली भर्ती की योग्यता में स्नातक, स्नातकोत्तर की पात्रता के साथ बीपेड की डिग्री अनिवार्यतः रूप से शामिल किया गया है। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में छात्रों का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की गई है।