बिहारपुर-चांदनी के रिहायशी बस्ती में बाघ की धमक से दहशत में ग्रामीण बाघ की चपेट में आने से बची दो महिलाएं


सूरजपुर। जिले के बिहारपुर चांदनी इलाके के रिहायशी बस्ती के आसपास बाघ के विचरण करने से लोग भारी दहशत में हंै। हफ्ते भर के अंदर यह दूसरा मौका है जब दो महिलाएं बाघ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। शुक्रवार की सुबह बाघ ग्राम खोहिर के रिहायशी इलाके में देखा गया। बताया जा रहा है कि रामगढ़ की ओर से दो महिलाएं ग्राम खोहिर आ रही थीं, इसी दौरान उनका सामना बाघ से हो गया, घबराई महिलाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा, तब कहीं महिलाओं की जान बची। पिछले सप्ताह ग्राम भुंडा में बाघ देखा गया था, उस दिन भी एक आठ साल की बच्ची शिकार होते-होते बची थी। लगातार बिहारपुर के रिहायशी इलाकों में बाघ के विचरण से लोग भारी दहशत में हंै। रात तो रात, दिन में भी बाघ की आमदरफ्त ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। जंगल क्या गांव में भी निकलने से लोग डर रहे हैं, जिससे इनके दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। बाघ की मौजूदगी से लोगों पर जानमाल का खतरा भी मंडरा रहा है, परंतु वन विभाग अथवा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अफसर इस दिशा में फिक्रमंद नहीं दिख रहे हैं, जिससे लोगों में खासी नाराजगी है। खबर तो यह भी है कि बाघ के पीछे कुछ लोग तीर-धनुष लेकर घूम रहे हैं, जिसकी वजह से बाघ खुद जान बचाने रिहायशी बस्ती की ओर आ जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *