अंबिकापुर। चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस ने बताया बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनंदनपुर निवासी संतोष गुप्ता 12 मार्च को अपने पिता का इलाज कराने स्कूटी से अंबिकापुर आया था। इलाज कराने के बाद कुछ सामान खरीदने मणिपुर स्थित एक जनरल स्टोर में गए। यहां से अज्ञात चोरों ने इनकी स्कूटी पार कर दी। दुकान से बाहर निकलने पर स्कूटी गायब देख उन्होंने इसकी रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लगी थी। आरोपी की तलाश में लगे मणिपुर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी को इसी बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आए गए संदेही के नया बस स्टंैंड में होने की सूचना मुखबिर से मिली, उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथी के साथ स्कूटी व मनेंद्रगढ़ रोड स्थित पंजाब गार्डन के पास से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी विक्की गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता व उसके सहयोगी विशाल विश्वकर्मा व देवन शर्मा को गिरफ्तार किया है, ये तीनों सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर निवासी हैं। पुलिस इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी व बाइक जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है। कार्रवाई में एएसआइ विवेक पांडेय, इस्दोर इक्का, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश सिंह, थाना गांधीनगर के दीनानाथ भारती, थाना विश्रामपुर के इंद्रजीत सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, इम्तियाज अली, सुरेश गुप्ता शामिल रहे।