बारात गए युवक पर भालू नें किया हमला, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान


अंबिकापुर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के हंसुली जंगल में मंगलवार की सुबह भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक सोमवार को सेमरडीह गांव बारात में गया था। मंगलवार की सुबह शौच के लिए सेमरडीह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ग्राम हंसुली जंगल की ओर गया, वहीं पर भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद हाथ-मुक्का से बचाव व संघर्ष करते युवक जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। जंगल बस्ती से लगे होने के कारण ग्रामीणों तक उसकी आवाज पहुंची और वे उसे बचाने के लिए दौड़े। हल्ला मचाते आ रही ग्रामीणों की भीड़ को देखकर भालू वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी क्षेत्र की रेंजर आकांक्षा लकड़ा व डिप्टी रेंजर अंशुमाला टोप्पो को दी। उन्होंने वनरक्षक अशोक शुक्ला व मनीष को मौके पर भेजा। दोनों वनरक्षकों ने भालू के हमले में घायल युवक को धौरपुर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया, यहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि असंत दास पिता सकलू दास 25 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसपारा का रहने वाला है। वह सोमवार को गांव से सेमरडीह बारात गया था। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे वह शौच के लिए ग्राम सेमरडीह से करीब एक किलोमीटर दूर हंसुली जंगल की ओर गया। जंगल में झाड़ी से निकले एक भालू ने उस पर अचानक उसके सिर पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया और मौका मिलते ही जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। कुछ देर तक भालू पेड़ के नीचे ही रहा। जब ग्रामीण एकजुट होकर युवक को बचाने के लिए लाठी डंडा लेकर आने लगे तो भालू वहां से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेंजर आकांक्षा लकड़ा व डिप्टी रेंजर अंशुमाला टोप्पो ने तत्काल पहल की और घायल को भर्ती कराने के साथ हरसंभव मदद के निर्देश दिए। रेंजर ने कहा कि विभाग की ओर से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए प्रथमतया सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *