कोरोना वायरस के बीच अब बर्ड फ्लू का कहर

कोरोना महामारी से लोग अभी जूझ ही रहे थे की अब एक नए वायरस के होने की पुष्टि हुई है जिसका नाम है बर्ड फ्लू। बर्ड फ्लू नाम की यह बीमारी एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होती है । इसके संपर्क में आकर पक्षी दम तोड़ देते हैं और साथ ही यह बीमारी इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है। सूत्रों ने बताया कि हालात काबू में होने के बावजूद बर्ड फ्लू नामक इस वायरस के कहर के कारण केंद्र समेत राज्य सरकारों ने भी देश के कई राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश , झारखंड, हिमाचल प्रदेश मै इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

आखिर क्यों है ये इतना खतरनाक और क्या है इसके लक्षण ?

एवियन इन्फ्यूएंजा वायरस बेहद खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है और इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं जैसे की सांस लेने में तकलीफ होना , बुखार, नाक बहना,उल्टी होने का एहसास होना , पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना इत्यादि ।
यह वायरस इंसानों में नाक ,आंख और मुंह के जरिए होता है और यह संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होता है। बर्ड फ्लू संक्रमित इलाके में नॉनवेज खरीदते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें और संक्रमित इलाके में मास्क लगाकर ही जाएं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *