अंबिकापुर। शहर के बंगाली पारा, लरंग साय चौक में रहने वाले ऑटो चालक ने मोहल्ले के ही कम उम्र के लड़कों द्वारा घर में घुसकर पेटी में रखे 20 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है और इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। घटना के समय ऑटो चालक अपनी पत्नी को लेकर इलाज कराने अस्पताल गया था। घर में तीसरी में पढऩे वाला एक पुत्र मौजूद था, उसका बड़ा भाई मोहल्ले में ही घूम रहा था। ऑटो चालक गणेश राजवाड़े व उसकी पत्नी रितु राजवाड़े का कहना है कि घटना दिनांक पांच अप्रैल को घर से निकलते समय उन्होंने पेटी में ताला बंद कर दिया था। घर में मौजूद तीसरी में पढऩे वाला पुत्र आइसक्रीम खाने के लिए 10 रुपये निकालने पेटी खोला, इस दौरान मोहल्ले के एक अन्य लड़के की नजर पेटी में रखे रुपये की गड्डी पर पड़ी और वह दो अन्य साथियों को लेकर आया, इसके बाद तीनों लड़के धमकाकर पेटी में रखे 20 हजार रुपये ले लिए और चाभी देकर चले गए। घर आने के बाद उन्होंने पेटी खोला, तो रुपये गायब थे। बच्चे से कड़ी पूछताछ में उसने तीनों लड़कों के बारे में बताया जिन्होंने उसे धमकाकर पेटी की चाभी लिया और रुपये निकाल लिए। बहरहाल पुलिस मामले की सच्चाई जानने के प्रयास में लगी है। बच्चा उन लड़कों का नाम और घर बता रहा है, जिन पर रुपये निकालने का आरोप है।