पढ़ाई एवं शादी की जिम्मेदारी मेरी : टी.एस.सिंह देव

अनाचार पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने किया वायदा

अम्बिकापुर/पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने आज जिला बलरामपुर स्थित ग्राम लोधी में अनाचार पीड़ित युवती के घर पहुंचकर परिवार जनों से भेंट की एवं पीड़िता का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान परिवारजनों ने जहां घटना की पूरी जानकारी मंत्रीद्वय को दी, वहीं जब स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने उनसे पूछा और कोई समस्या हो तो बताएं उसका हल निकालेंगे। परिवारजनों ने बताया की उनकी कब्जे की वनभूमि पर कई लोग काबिज हैं यदि उसका पट्टा उन्हें मिल जाये तो वे परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर पाएंगे, इस पर तत्काल डीएफओ को निर्देशित कर मामले की जांच कराते हुए कब्जे की कम से कम three एकड़ भूमि का वनाधिकार पट्टा देने सहित मोहल्ले वालों की मांग पर एक हैंडपंप खनन कराने के निर्देश दिये गए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बीएससी की पढ़ाई कर रहे लड़के की शिक्षा पूरी कराने एवं जनपद में पूर्व में कार्यरत था, उसे पढाई के बाद शैक्षणिक योग्यता अनुसार परिवार के भरण पोषण हेतु रोजगार देने का वायदा किया। वहीं पीड़ित परिवार की लड़कियों की पूरी शिक्षा एवं विवाह का खर्च उठाने का वायदा किया। उन्होंने लड़कियों से बोला आइये अम्बिकापुर या रायपुर जहां भी रहकर पढ़ना चाहेंगे, अब आपकी जिम्मेदारी मेरी है। किसी से घबराने, भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, सरकार घटना को लेकर गंभीर है,और जिसने भी गलती की है उसे सजा दिलाने हरसंभव प्रयास एवं कार्यवाही होगी, कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिये अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी, आपको न्याय मिलेगा, इसकी जवाबदारी हम सब की है। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी साथ थे, उन्होंने भी परिजनों से चर्चा की तथा हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया। इस दौरान मंत्रिद्वय ने गांव के अन्य लोगों से भी बातचीत की तथा गांव की अन्य समस्याओं की जानकारी ली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *