प्रयास प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं चयन होने पर पड़ेगी आवश्यकता

अंबिकापुर। प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नहीं है। परीक्षा के लिए चयन होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डीपी नागेश ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जमा नहीं करना है। प्रवेश परीक्षा में चयन उपरांत ही मेडिकल प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। कहा गया है कि विद्यार्थी व पालक प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने में समय न गवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क नंबर भी जारी किया गया है।
इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अंबिकापुर 81208 94558, प्रशासकीय अधिकारी प्रयास विद्यालय अंबिकापुर 89597 38343, मंडल संयोजक बतौली 82259 80743, मंडल संयोजक लखनपुर 97539 46553, मंडल संयोजक अंबिकापुर 90096 27222, मंडल संयोजक लुंड्रा 79995 66767, मंडल संयोजक उदयपुर 94061 30942, मंडल संयोजक सीतापुर 72408 25482 एवं मंडल संयोजक मैनपाट 83195 46670।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *