पेट्रोल के डिब्बे में गिरी अगरबत्ती की चिंगारी, पूजा कर रही महिला की गई जान
अंबिकापुर। पूजा करने के दौरान चल रही अगरबत्ती की चिंगारी दुकान में रखे पेट्रोल के डिब्बे में गिर गई, जिससे आग भभक गई। पूजा कर रही महिला आग की चपेट में आ गई। जान बचाने वह दुकान के बाहर पड़े रेत के ढेर में लोटते आग बुझाई लेकिन वह आग से गंभीर रूप से झुलस गई थी। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे अंबिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, एक सप्ताह तक चले इलाज के बीच उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोतका निवासी रामपति राजवाड़े पति मोहरलाल राजवाड़े 50 वर्ष का घर व किराना दुकान एक साथ लगा हुआ है। दुकान में एक डिब्बे में बिक्री के लिए पेट्रोल रखा था। बीते 15 मार्च की सुबह रामपति पूजा कर रही थी, इस दौरान जल रहे अगरबत्ती की चिंगारी पेट्रोल के डिब्बे में गिर गई और डिब्बे में आग लग गई। महिला को संभलने का मौका नहीं मिला और कपड़े में आग पकड़ ली। दुकान के बाहर पड़े रेत में महिला लेट गई, यहां शरीर को रेत को रगड़ कर आग बुझाई और घर के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराए, जहां जीवन-मौत से संघर्ष करते मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई।