पुलिस ने ईंट भट्ठा व लावारिस हाल में खड़ी ट्रैक्टर सहित 10 टन कोयला जब्त किया ईंट भट्ठा संचालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई, आरोपित गिरफ्तार


अंबिकापुर। कोयला के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण करने के दो मामलों में लखनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध गमला ईट भट्टे में भंडारित सात क्विंटल कोयला जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में तीन टन अवैध कोयला लावारिस हाल में मय ट्रेक्टर जब्त किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारियों को अवैध कोयला उत्खनन, भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन एवं भंडारण पर लगातार नजर रखी जा रही है। आठ अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटकोना में अवैध गमला ईट भट्टे में अवैध कोयला का भण्डारण कर खपाने का प्रयास किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कटकोना स्थित अवैध गमला ईट भट्टा में दबिश देकर सात क्विंटल कोयला बरामद किया गया। ईंट भट्टे के मालिक बबलू सिंह पैकरा से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। अवैध कोयला होने की शंका पर आरोपी मय कोयला थाना लाकर अग्रिम पूछताछ किया गया। आरोपी बबलू सिंह पैकरा निवासी पुहपुटरा ने अवैध कोयले का भंडारण करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 41/1/4 जाफौ, 379 भादवि की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एक अन्य मामले में अमेरा खदान स्थित घुनघुट्टा नदी के किनारे कुछ संदेहियों द्वारा अवैध कोयला उत्खनन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से एक ट्रैक्टर में अवैध उत्खनन कर रखा हुआ तीन टन कोयला मौके से बरामद किया। पुलिस टीम को आते देख अवैध उत्खनन में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में कोयला एवं ट्रैक्टर जप्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर भोज कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, अनिल कामरे, महिला आरक्षक सुमन कश्यप, आरक्षक राकेश यादव, देवेंद्र सिंह, जगजीवन बेक, बंदे केरकेट्टा, जानकी राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *