पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन


अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त एनसीसी कैडेट्स सहित स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल ने समस्त कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा रक्तदान की ओर बढ़ा एक कदम कई के जीवन की रक्षा करता है। रक्त की कुछ बूंदों से केवल मरीज ही बल्कि उसका पूरा परिवार, खानदान और उससे जुड़े लोग राहत पाते हैं। इससे बड़ा कोई अन्य दान नहीं हो सकता। इस मौके पर जिला अस्पताल अंबिकापुर के ब्लड-बैंक की टीम उपस्थित रही। रक्तदान के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के साथ महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी राजीव कुमार एवं रेडक्रॉस प्रभारी संदीप कुशवाहा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *