पीजी कॉलेज भविष्य में हो ऐसा केंद्र, जहां छात्रों का हो सर्वांगीण विकास : प्रो.रिज्वान उल्ला

पीजी कॉलेज में दो दिवसीय सेमीनार

अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 12, 13 मई 2023 को किया जा रहा है। सेमिनार में देश-विदेश के ख्यातिलब्ध विद्वान शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक जय नारायण पांडेय ने बताया कि सेमिनार में पर्यावरण स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे सम-सामयिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा होने की उम्मीद है। सरगुजा के राजीव गांधी पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार है। इस समय पीजी कॉलेज की सक्रियता से अंबिकापुर सरगुजा संभाग के बौद्धिक विमर्श का केंद्र बना हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रिजवान उल्ला ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के बारे में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम वर्तमान अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्वरोजगार हेतु बच्चों को प्रेरित कर सकें। उनकी सोच पीजी कॉलेज को भविष्य में एक ऐसे केंद्र के रूप में उभारने की है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सके। यह सेमिनार इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में देश-विदेश के लगभग 200 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। सेमिनार स्मारिका 12.5.2023 को उद्घाटन सत्र में जारी की जाएगी। सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग सह सचिव डॉ. दीपक सिंह ने कहा कि सरगुजा की धरती में एक सम्मोहन है, देश दुनिया से जो भी लोग यहां आते हैं, इस धरती से प्यार कर बैठते हैं। इसके साथ ही सरगुजा की बौद्धिकता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। यह सेमिनार सरगुजा की पहचान को और समृद्ध करने में सहायक होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *