अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में अनियमितता, भ्रष्टाचार, पक्षपात एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा ने जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच संपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया। पीएससी की परीक्षा में शामिल हुए प्रतिभागियों ने परिणाम को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि जिस प्रकार से एक ही प्रश्न का समान उत्तर देने पर भी दो प्रतिभागियों में काफी अंतर के नंबर दिए गए, ऐसे और भी कई कारण हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि परीक्षा के परिणाम निष्पक्ष नहीं है तथा भ्रष्टाचार, परिवारवाद के कारण प्रतिभागियों के साथ अन्याय हुआ है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि पीएससी परीक्षा में अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के परिवार व अन्य अफसरों के परिवार के सदस्यों का चयन स्पष्ट करता है कि छत्तीसगढ़ के सामान्य युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। जब पीएससी जैसी संस्था निष्पक्ष नहीं रहेंगी तो छत्तीसगढ़ के युवाओं का भरोसा इस सरकार से उठेगा ही। इसकी निष्पक्ष जांच करके टामन सिंह सोनवानी को बर्खास्त करने की मांग की गई है, नहीं तो आंदोलन को और तेज करने की बात कही गई है। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोघ कश्यप, मनीष दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। रोजगार देने के नाम पर, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर अब परीक्षा में भी युवाओं को धोखा किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष अनीश सिंह एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख निशांत सिंह गोल्डी ने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हस्ताक्षर अभियान में लाइब्रेरी, चौक-चौराहे तथा परीक्षार्थियों से मिलकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के काले कारनामों के बारे में बताया गया। इस दौरान अविनाश कुशवाहा, हिमांशु सिंह, सुमित ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।