पड़ोसी की हत्या के मामले में दंपती को आजीवन कारावास
अंबिकापुर। पड़ोसी की हत्या के मामले में न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी दंपती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला 14 अपै्रल 2020 का है। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामकानी, परसापारा निवासी गंगाराम मोदी की हत्या पड़ोस के ही रामनाथ मोदी व उसकी पत्नी कमला मोदी ने डंडे से मारपीट कर की थी। मृतक की पुत्री सावित्री मोदी ने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। मामला न्यायालय में चल रहा था। इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी दंपती के खिलाफ आरोप सिद्ध पाए जाने पर आजीवन कारावास व पांच-पांच सौ रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।