बलरामपुर । बलरामपुर जिले की राजपुर थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अज्ञात व्यक्ति नारकोटिक्स इंजेक्शन एवं आनरेक्स सीरप रखकर ग्राम झींगो में सागौन जंगल रोड के किनारे वाहन क्रमांक जेएच 01 बीएन 1892 में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक को थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता व टीम के साथ सागौन जंगल की घेराबंदी कर आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन अज्ञात व्यक्ति सात सीटर वाहन के साथ मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम प्रवीण कुमार कश्यप पिता शिव प्रसाद कश्यप व विकास कश्यप पिता रक्षया कश्यप दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 03 रामानुजगंज, भैरो चंद्रवंशी पिता धर्मेंद्र चंद्रवंशी निवासी सिंहपुर थाना केदार जिला गढ़वा झारखंड होना बताया। पुलिस द्वारा संदेही से बारीकी से पूछताछ करने व विधिवत तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के झोले में आनरेक्स कफ सीरप, 70 नग रिक्सोजेसिक इंजेक्शन, 100 नग एविल इंजेक्शन, 140 नग बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन सहित कुछ अन्य नशीली इंजेक्शन बरामद कर किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।