नशामुक्ति का संदेश देने साइकिल यात्रा पर निकले शिक्षक
अंबिकापुर। नशामुक्ति और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का संदेश देने साइकिल पर निकले युवा शिक्षक रविवार को अंबिकापुर पहुंचे। मुंगेली जिले के संतोष गुप्ता ने नशा मुक्ति व पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का संदेश देने का संकल्प लिया है, इसे लेकर वे विगत 13 मार्च से प्रदेश के सभी 33 जिलों तक पहुंच बनाने साइकिल से निकले हंै। उन्होंने अब तक 26 जिलों का भ्रमण कर लिया है। संतोष रविवार को रायगढ़, जशपुर जिला होते 27 वें जिला सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचे थे। शिक्षक संतोष गुप्ता ने बताया कि वे मुंगेली जिले के एक प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक हंै। प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने, उनमें जागरूकता लाने के लिए शिक्षा विभाग से छुट्टी लेकर वे इस यात्रा पर निकले हैं। उनका कहना है कि वे प्रतिदिन साइकिल से ही स्कूल आना-जाना करते हंै। साइकिल चलाने से शारीरिक फिटनेस का उन्हें एहसास होता है, वहीं पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता, पेट्रोल का खर्च भी बचता है। संतोष का कहना है कि हर जिले के युवाओं को वे यही संदेश दे रहे हैं कि नशा से दूर रहें, अगर कोई नशे के गर्त में जा रहा है, तो उसे नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व पारिवारिक नुकसान से आगाह कराएं। इसके साथ ही साइकिल का अधिकाधिक उपयोग करें, इसकी सलाह वे देते हैं।