‘‘नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी‘‘ अंतर्गत आत्मनिर्भर हो रहे हैं गौठान

  फ़ोटो:वर्मी कंपोस्ट तैयार करती समूह की महिलायें

अम्बिकापुर / प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाडी का क्रियान्वयन शासन के मंशानुरूप गांव के अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के साथ-साथ ग्राम मे ही आर्थिक गतिविधियों के संचालन एवं रोजगार में वृद्धि की परिकल्पना गौठानों मे साकार होते नजर आ रही है। गौठानों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति सदस्यों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियॉं संचालित हो रही है जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन से पशुपालको के माध्यम से गोबर की खरीदी कर पशुपालकों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ प्रदान किया जा रहा है।


ज्ञात हो कि जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत लमगांव जिला मुख्यालय से 34 किमी की दुरी पर स्थित है। यहां पशुओं के प्रबंधन के लिए पारंपरिक तरीके का ही प्रयोग किया जाता रहा। गांव में चारे की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचाते थे। लमगांव में लगभग माह अप्रेल-मई तक खेतों में फसल लहलहाने लगते हैं। ऐसे में गौठान निर्माण कर गांव के सभी पशुओं को गौठान के भीतर ही सुनियोजित तरीके से रखे जाने से फसल की नुकसानी में कमी आई हैं। गांव में गौठान निर्माण से ग्रामीण अत्यधिक खुश हैं। यहां पशु चराई की परंपरागत प्रक्रिया के तहत ग्रामीण चरवाहों के माध्यम से पशुओं की चराई की जाती रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा प्रचलित गौठान को आधुनिक रूप से विकसित करने की पहल की गई, जिसमें पशुओं के लिए समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए पानी टंकी के निर्माण, छाया व्यवस्था हेतु शेड का निर्माण, पशुओं के लिए ग्रामीण जनो के सहयोग से चारे का संकलन, कोटना का निर्माण किचड आदि के बचाव के लिए भूमि विकास कार्य, सीपीटी निर्माण कार्य, आदि का निर्माण कराया गया है। ग्राम पंचायत में लगभग 10 एकड़ भूमि में गोठान का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है। जिसमें मक्का, गन्ना, गेंदा फूल, नेपियर घास के साथ-साथ फलदार वृक्ष तथा सब्जी का उत्पादन वृहद् स्तर पर किया जा रहा है। गोठान में ग्राम की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से सब्जी-भाजी के साथ-साथ फलदार पौधारोपण का आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *